रंग को गोरा करने के लिए घरेलु उपाए
चहरे को गोरा करने के लिए घर पे ही तय्यार करे घरेलु नुस्खो का उपयोग करके दवाई जो आपके चहरे को चमकाने के लिए कारगर सिद्ध होगा आये जानते है ऐसे है घरेलु नुस्खो के बारे में जो हमरे चहरे पे चाँद सा निखार देगा
अलोवीरा और हल्दी का पेस्ट:-
एक अलोवीरा के पत्ती लेकर उसका जेल निकल कर इक बर्तन में कर ले उसके बाद उसमे एक चम्मच हल्दी मिलाये और एक चम्मच सहाद दाल कर चहरे पर लगा ले 15 मिनट उसको लगाकर छोड़ दे तब 15 मिनट हो जाये तो हलके हाथ से 5 मिनट मालिश करे उसके बाद सादे पानी से चहरा धो ले
बेसन और नीबू:-
बेसन और नीबू को चहरे पर लगाने से आपको बहोत फायदा दिखाई देगा ये आपके चहरे के मुहासे दूर रखने में मदद करेगा और आपकी तवचा को निखार, देगा बेसन एक प्राकर्तिक क्लिंज़र है जो एक एक्सोफोलिऐतर की तरह काम करता है यह आपकी चहरे की त्वचा की मार मर्त कोशिकाओं को हटा कर त्वचा को मुलायम बनता है!
मुल्तानी मिटटी के पेस्ट का इस्तमाल:-
अपने रंग को गोरा करने के सबसे अच्छा तरीका है मुल्तानी मिटटी का पेस्ट बनाके उसको चहरे पर अप्लाई करना यह सबसे पहले आपके चहरे को ठंडा कर देगा इस लिए इसको गर्मी में लगाना ज्यादा फायदेमंद रहता है यह आपके चहरे कि त्वचा को कोमल रखता है चारे पर पिम्पल की समस्या को दूर करने में सहायता करता है अत चेहरे को तानिग की समस्या से भी बचाता है
शहद का त्वचा पे लगाने के फायदे:-
जितना शहद खाना फायदेमंद है उतना हे फायदा इसको चेहरे पर लगाने से होता है ये आपके चहरे कि सारी समस्याओ को दूर रखता है और आपके चेहरे के रंग को निखरता है इसको लगाने से आपकी चेहरे कि त्वचा मुलायम बनी रहती है और चेहरे हो दाग धब्बे से बचाता है आपकी त्वचा को नमी पर्दान करता है आप इसको अलोवीरा के साथ मिलकर भी लगा सकते है
दही और आटे के पेस्ट का चेहरे पर इस्तमाल:-
3 चम्मच दही में एक चम्मच आता मिलाकर उसमे थोडा ग्रीस्लीन डालकर चेहरे पर लगाये सुख जाने पे उसको हल्का सा मालिश करके चेहरे से निकाल दे उसके बाद ठन्डे पानी से चेहरे को धो ले ये आपकी त्वचा कि स्कीन को टाईट रखता है जिससे इंसान जल्दी बुढा नही लगता
दूध कि मलाई और केला
2 चम्मच दूध कि मलाई लेकर, एक केला लेकर उसका पेस्ट बना ले फिर उसमे, एक चम्मच अलोवीरा का जेल, एक चम्मच बेसन, और एक चम्मच शहद मिलकर चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर मालिश करे 10 मिनट तक मालिश करे उसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो डाले इस से आपकी चेहरे कि साडी समस्या दूर हो जायगी इसको हर हफ्ते लगाने से आपका चेहरा गोरा और चमकदार हो जायगा इसमें ऐसे एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते है जो आपके चेहरे कि झुर्र्यो से दूर रखता है और डेड सेल निकलता है जिससे चेहरा गोरा हो जाता है! और हमको एक ग्लोइंग स्कीन देने में मददगार होता है!
ध्यान रखने योगिय बाते:-
सारे नुस्खे आजमाने के बाद भी अगर आपको कोई फर्क नज़र नही आ रहा है तो आप एक बार डोक्टर से सलहा ले सकती है वैसे ये नुस्खे अगर आप इस्कतमाल कर रही है तो ऐसा नही हो सकता के इससे आपको कोई फायदा ना हो ये नुस्खे आपकी त्वचा को कोई नुक्सान नही देगा लेकिन अगर आपको ज्यादा दिक्कत है तो एक अच्छे स्कीन डोक्टर को अवश्य दिखाए
0 Comments